India vs England Warm Up Match Update | India vs England Warm Up Match Live

दोस्तों भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा ये महा मुकाबला जी हाँ पाकिस्तान से पहले भारतीय टीम विश्वविजेता इंग्लैंड से खेलने जा रही है। एक खतरनाक प्रैक्टिस मैच तो कब शुरू होगा ये कांटे का मुकाबला किस मैदान के लिए जाएगा क्या होगी दोनों टीमों की playing eleven ये सब तो आपको हम दिखाएंगे साथ ही साथ इस मुकाबले से जुड़ी हुई एक एक live update भी आपको दिखाएँगे।

लेकिन उससे पहले आप सभी को क्या लगता है कि Rohit Sharma Virat Kohli और Hardik Pandya में कौन है सबसे खतरनाक बल्लेबाज इस बात का जवाब हमें कमेंट सेक्शन में जरूर दीजिएगा।

दोस्तों भारतीय टीम को 19 अक्टूबर के दिन न्यूजीलैंड से एक प्रैक्टिस मैच खेलना था। लेकिन बारिश के खलल के कारण ये मुकाबला रद्द हो गया और भारतीय टीम की तैयारियां अधूरी रह गई थी और इसी कमी को पूरा करने के लिए अब इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम का एक प्रैक्टिस मैच निश्चित किया है जो बहुत जल्द होने जा रहा है।

दोस्तों टी-ट्वेंटी विश्व कप से पहले विश्व कप विजेता इंग्लैंड जैसे खूंखार टीम से मैच खेलना भारतीय टीम की तैयारियों को एक अगली स्तर पर ले जा सकता है। जिस लिहाज से ये मैच बहुत अहम होने वाला है और भारतीय टीम का आखिरी लक्ष्य विश्व विजेता बनना है। जिसके लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।

ऐसे में इस मैच में हमें कई ऐसे रोमांचक पल देखने को मिलेंगे जो fans दिलों की धड़कन बढ़ा देंगे। दोस्तों भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला ये कांटे का मैच भारत के मैदान पर खेला जाना है। जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेजतर्रार पिच होती है और जिसमें गेंदबाजों के लिए खासा मदद मौजूद होती है। ऐसे में हमें गेंद और बल्ले के बीच में सांस रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से होगी और इस बेहद ही खतरनाक मुकाबले को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम करके देख सकते हैं हालाँकि टीवी पर ये मैच नहीं दिखाया जाएगा। जो फैंस के दिलों को थोड़ा उदास कर सकता है।

दोस्तों बात करें दोनों टीमों की playing eleven की तो इंग्लैंड की कप्तानी जोश बटलर के हाथों में है। जो opening में अलेक्स सेल्स के साथ आकर मैदान पर कोहराम मचा सकते हैं। जहाँ जॉनी बेयरिस्टो के में एक और विकल्प मौजूद है middle order में डेविड मलान, याम लिविंग स्टोन अली खिलाड़ी भारतीय टीम के परखच्चे उड़ाना चाहेंगे और वहीं बात करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की तो आदिल रशीद के साथ मिलकर क्रिस जॉर्डन मार्क वुड डेविड विली जैसे खतरनाक गेंदबाज भारतीय टीम के लिए बहुत ही बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

इंग्लैंड अपनी इसी playing eleven के साथ उतरना चाहेगा जो उसके लिए सबसे मजबूत playing eleven है। जी हाँ दोस्तों इंग्लैंड की playing eleven बेहद मजबूत नजर आ रही है

लेकिन भारतीय टीम भी किसी से कम नहीं है जहाँ रोहित, राहुल और कोहली के होते हुए हमारा कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पे है तो मिडिल ऑर्डर में सूर्य, हार्दिक ने मिलकर उनके साथ दिनेश कार्तिक को भी अच्छी तिकड़ी बनाई हुई है और. टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं अक्षय पटेल के रूप में हमारे पास एक बेहद ही खतरनाक ऑलराउंडर मौजूद है। जिसके साथ यजवेंद्र चहल और रवि चंद्रन अश्विन की जोड़ी पर्व के मैदान पर अपनी फिरकी के जादू से कोहराम मचा सकते हैं।

वही हमारा पेस्ट अटैक भी बहुत ही ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है। जिससे मोहम्मद. शमी लीड करते हुए नजर आएंगे और साथ ही साथ उनका साथ निभाने के लिए जिम्मेदारी लेंगे स्विंकिंग भुवनेश्वर कुमार और उनके साथ होंगे युवा जहीर खान यानी कि जो जहीर खान बनने की राह पर है हर्षदीप सिंह और भारत और इंग्लैंड के बीच में होने वाला ये मुकाबला ही खतरनाक होगा।

Leave a Comment